माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

माथे पर तिलक लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है और किसी भी शुभ अवसर पर हल्दी का तिलक लगाने की परम्परा बहुत वक्त से चलती आ रही है. 

Follow Us 

तिलक का महत्व

हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कम को करने से पहले माथे पर तिलक लगाया जाता है यह सदियों पुराणी परम्परा है. माना जाता है तिलक लगाकर जाने से व्यक्ति के सभी काम सफल हो जाते है.माथे पर तिलक शुभता का प्रतीक है.

Follow Us 

तिलक का फायदा

जब हम मांगलिक पूजा-पाठ कर रहे हो तो माथे पर तिलक लगाना बहुत ही शुभ फल मिलता है. तिलक माथे के बीचो-बीच लगाया जाता है. 

Follow Us 

तिलक किन चीजों से लगाए

तिलक कभी रोली, कभी चन्दन, कभी केसर तो कभी हल्दी का लगाया जाता है. सभी तिलक को महत्वपूर्ण माना जाता है और हल्दी के तिलक के अपने अलग-अलग फायदे है.

Follow Us 

माथे के बीच में तिलक

शरीर के सात उर्जा के केंद्र होते है जिन्हें शक्ति का भंडार कहा जाता है. माथे के बीचो-बीच एक आज्ञा चक्र होता है और सात चक्रो में से ये सबसे महत्वपूर्ण है.

Follow Us

हल्दी से ब्रस्पति मजबूत

यदि ब्रस्पति कमजोर है तो इसको हल्दी के तिलक से सकारात्मक बनाया जा सकता है. यदि ब्रस्पति पहले से मजबूत है तो तिलक उसे और जाता शुभ बनाया जा सकता है.

Follow Us