आप इस तरह का सिंपल लुक भी रख सकती हैं। यह लुक भी काफी क्लासी लगता है। आप किसी लाइट फंक्शन में इस तरह के लुक को कैरी कर सकती हैं।
जॉर्जेट की साड़ी भी पहनने पर काफी खूबसूरत लुक देती है। इस तरह की साड़ियों में आप काफी स्लिम लगती हैं।
फुल शिमर साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। अगर आप किसी नाइट इवेंट या शादी में जा रही हैं ये आपको काफी अट्रैक्टिव शो करती है।
फुली ट्रांसपेरेंट साड़ी काफी बोल्ड लुक देती है। इस साड़ी को पहन कर आप किसी भी डेट नाइट पर जा सकती हैं।
सिंपल रेड साड़ी भी काफी खूबसूरत लगती है। यह साड़ी पहनने पर आकर्षण का केंद्र बन जाती है। अगर एक बार आपने इस साड़ी को पहन लिया तो आप जमकर तारीफें बटोरेंगी।
इस तरह की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं अगर आप भी कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो आप भी फ्रिल साड़ी का कलेक्शन पहन सकती हैं।
सिंपल साड़ी है कंट्रास्ट में हैवी ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत लगती है।