वेट लॉस करना है, तो इन 5 फूड्स से बना लें दूरी

FITNESS TIPS

वेट लॉस

वजन कम करने के लिए लोग योग और एक्सरसाइज से लेकर डाइटिंग तक का सहारा लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई बार वजन कम नहीं हो पाता है।

FITNESS TIPS

नोट

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

FITNESS TIPS

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध, दही, पनीर आदि का सीमित मात्रा में उपयोग करें। इनमें फैट की मात्रा ज्यादा होती है।

FITNESS TIPS

एक्सरसाइज

वजन कम करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। मॉर्निंग वॉक और नियमित एक्सरसाइज करना भी जरूरी है।

FITNESS TIPS

मोटापे की समस्या

मौजूदा समय में खानपान में गड़बड़ी और गलत लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोगों को मोटापे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

FITNESS TIPS

ऑयली फूड्स

वजन कम करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए ऑयली फूड खाने से बचना चाहिए। समोसा, कचोरी, पूरी आदि तली-भुनी चीजों को खाने से बचें।

FITNESS TIPS

चावल

चावल में कार्बोहाइड्रेट अच्छी मात्रा में होता है। रोजाना इसे खाने से वजन बढ़ने के चांस रहते हैं। वेट लॉस जर्नी के दौरान या तो इसका सेवन कम कर दें या फिर बिल्कुल ना खाएं।

FITNESS TIPS

हाई-शुगर फूड्स

हाई शुगर फूड्स में कैलोरी भी बहुत हाई होती है। हाई कैलोरी वजन को घटाने के बजाय बढ़ा सकती है।

FITNESS TIPS

FOLLOW US FOR MORE

HARYANA UPDATE