बढ़ाना है चाय का स्वाद तो डालें ये चीजें

AMAZING TEA

ये चीजें मिलाएं

चाय का स्वाद बढ़ाने किन चीजों को मिलाना चाहिए, आपको बताते हैं।

AMAZING TEA

तुलसी

सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत पाने के लिए चाय में तुलसी की पत्तियों को उबालकर पीना चाहिए। तुलसी की पत्तियां चाय के स्वाद को भी दोगुना बढ़ा देती हैं।

AMAZING TEA

अदरक

अदरक में मौजूद औषधीय गुण सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। चाय में इसको मिलाने से स्वाद भी बेहतर होता है।

AMAZING TEA

दालचीनी

चाय में दालचीनी मिलाकर पीने से ना सिर्फ स्वाद बढ़ता है, बल्कि सेहत भी दुरुस्त होती है।

AMAZING TEA

इलायची

पोषक तत्वों से भरपूर इलायची को चाय में मिलाकर पीना भी लाभदायक और स्वादिष्ट होता है।

AMAZING TEA

लौंग

चाय में लौंग डालने से गले की खराश और सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है। स्वाद में भी बदलाव आ जाता है।

AMAZING TEA

केसर

चाय को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें केसर मिला सकते हैं। अच्छी खुशबू और स्वाद दोनों मिलेंगे।

AMAZING TEA

FOLLOW US

HARYANA UPDATE