बेदाग स्किन पाना चाहते है तो अपनाएं ये 6 टिप्स

मुंहासे के दाग-धब्बे चेहरे पर रह जाते हैं जो चेहरे की सुंदरता खराब करते हैं. इन दाग-धब्बों से छुटकारा
पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में 

follow us

1. ऑरेंज पील पाउडर

इसके सिट्रिक एसिड दाग-धब्बों को हल्का करते हैं.संतरे के छिलके का पाउडर का बना कर इसे शहद के साथ मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोलें. इसे हर एक दिन छोड़कर लगाने से फायदा होगा .

follow us

2. नारियल का तेल

इसमें विटामिन A और K भी होता है जो स्किन में जलन की समस्या दूर करता है. दाग वाली जगह पर नारियल का तेल लगा कर पूरी रात छोड़ दें और अगले दिन सुबह पानी से चेहरा धोलें. इसे आप हर दिन लगा सकते हैं.

follow us

3. एलोवेरा

अगर आपके घर एलोवेरा का पौधा है तो आप सीधे इसका जेल निकालकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे चेहरे पर रात भर लगा कर छोड़ दें और सुबह उठकर धोलें.
 

follow us

4. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा मुंहासों के दाग-धब्बे दूर करता है. पानी में बेकिंग सोडा डालकर इसका पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगा कर सूखने के
लिए छोड़ दें.  10-15 मिनट के बाद चेहरा धोलें.

follow us

5. नींबू का जूस

एक छोटे से कटोरे में नींबू का रस निकालें और रूई की सहायता इसे दाग वाली जगह पर लगा लें. 10-15 मिनट तक छोड़ने के बाद इसे गुनगुने पानी से धोलें.

follow us

6. हल्दी

एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच नींबू का रस मिला कर इसे दाग-धब्बो वाली जगह पर लगाएं. 30 मिनट के बाद इसे धोलें.

follow us