iPhone 14 Series पर अब तक का बड़ा खुलासा! सामने आई प्रोसेसर से जुड़ी ये बड़ी जानकारी

iPhone 14 Series इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है और लॉन्च से पहले लीक्स का सिलसिला शुरू हो गया है।

iPhone 14 Series के कौन कौन से मॉडल बाजार मे आएंगे

Apple कंपनी अपने चार मॉडल्स आईफोन 14, iPhone 14 Pro के अलावा iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max मॉडल को उतार सकती है।

iPhone 14 Series मे कौन कौन से प्रोसेसर मिलेंगे?

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ग्राहकों को लेटेस्ट ए16 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलेगा तो वहीं iPhone 14 और आईफोन 14 मैक्स मॉडल पुराने ए15 बायोनिक चिपसेट से पैक्ड हो सकते हैं।

iPhone 14 Series: इसी चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी की आईफोन 13 मॉडल्स में भी हुआ है।

कुछ समय पहले ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी आईफोन 14 प्रो सीरीज को लेकर कहा था कि इसमें ए16 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा तो वहीं नॉन-प्रो मॉडल्स ए15 चिपसेट से पैक्ड होंगे।