चांदी की पायल को साफ करने के लिए हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इससे आप सफाई कर सकती हैं।
चांदी की पायल काली होने पर इसकी चमक बिल्कुल गायब हो जाती है। ऐसे में लोग पैसे देकर सुनार से इसकी सफाई करवाते हैं।
चांदी की पायल पहनने में पैरों में सुंदर लगती हैं और इसे लगभग हर भारतीय महिला पहनना पसंद करती है। रोजाना पहने रहने से ये गंदी- काली हो जाती है।
अगर आपकी चांदी की पायल भी काली पड़ गई है तो कही जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही पायल को नए जैसा चमका सकती हैं।
बेकिंग सोडा का सबसे अच्छा क्लींजर माना जाता है। गरम पानी में सोडा मिक्स करें और • इसमें पायल को आधे घंटे के लिए भिगो दें। फिर ब्रश से साफ करें।
डिटर्जेंट पाउडर को पानी में घोल लें। फिर इसमें | पायल कुछ देर के लिए भिगो दें। पायल को ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो कई चीजों को साफ कर सकता है। नींबू का रस गुनगुने पानी में निचोड़ दें और फिर इसमें पायल डालें। कुछ देर बार रगड़कर साफ करें।
नमक पानी का घोल बना लें और इसमें 20 मिनट के लिए पायल भिगो दें। कुछ देर बाद पायल को निकालकर ब्रश की मदद से साफ कर लें।