काली पड़ गई चांदी की पायल कैसे साफ करें?

SILVER JEWELLERY

आसान तरीके

चांदी की पायल को साफ करने के लिए हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इससे आप सफाई कर सकती हैं।

SILVER JEWELLERY

खो गई चमक

चांदी की पायल काली होने पर इसकी चमक बिल्कुल गायब हो जाती है। ऐसे में लोग पैसे देकर सुनार से इसकी सफाई करवाते हैं।

SILVER JEWELLERY

चांदी की पायल

चांदी की पायल पहनने में पैरों में सुंदर लगती हैं और इसे लगभग हर भारतीय महिला पहनना पसंद करती है। रोजाना पहने रहने से ये गंदी- काली हो जाती है।

SILVER JEWELLERY

घर पर करें साफ

अगर आपकी चांदी की पायल भी काली पड़ गई है तो कही जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही पायल को नए जैसा चमका सकती हैं।

SILVER JEWELLERY

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का सबसे अच्छा क्लींजर माना जाता है। गरम पानी में सोडा मिक्स करें और • इसमें पायल को आधे घंटे के लिए भिगो दें। फिर ब्रश से साफ करें।

SILVER JEWELLERY

डिटर्जेंट

डिटर्जेंट पाउडर को पानी में घोल लें। फिर इसमें | पायल कुछ देर के लिए भिगो दें। पायल को ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

SILVER JEWELLERY

नींबू

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो कई चीजों को साफ कर सकता है। नींबू का रस गुनगुने पानी में निचोड़ दें और फिर इसमें पायल डालें। कुछ देर बार रगड़कर साफ करें।

SILVER JEWELLERY

नमक पानी

नमक पानी का घोल बना लें और इसमें 20 मिनट के लिए पायल भिगो दें। कुछ देर बाद पायल को निकालकर ब्रश की मदद से साफ कर लें।

SILVER JEWELLERY

FOLLOW US

HARYANA UPDATE