भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास है कितना पैसा, अभी जानिए ?

follow us

जानकर रह जाएंगे हैरान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ 2.25 बिलियन डॉलर यानी करीब 18760 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. कई कंपनियों की नेटवर्थ भी इतनी नहीं होती.

follow us

सब मिलाकर भी BCCI से पीछे

एक लाइन में कहें तो सभी बड़े ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ मिलाकर भी BCCI से बहुत कम ही रहेगी.

follow us

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

अब इसकी तुलना बाकी बोर्ड से करें तो यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है, जो 79 मिलियन डॉलर यानी करीब 658 करोड़ रुपये है. ये BCCI से 28 गुना कम है.

follow us

साउथ अफ्रीका की भी है मोटी कमाई

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 8 मैच खेलने हैं. इस दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.

follow us

PCB

पाकिस्तानी बोर्ड 55 मिलियन यानी 458 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर है.

follow us

ICC की भी कमाई का अड्डा

जाहिर तौर पर भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है और ICC को भी सबसे ज्यादा कमाई भारतीय बाजार दूसरे क्रिकेट बोर्ड भी भारत की मेजबानी करके काफी कमाई करते हैं.

follow us