यहां मिलती है देश की सबसे महंगी मिठाई, खरीदने में रईसों की भी हवा टाइट

EXPENSIVE SWEETS

यूपी का ज़ायका स्वादिष्ट मिठाइयों की बात पर उत्तर प्रदेश का जिक्र होना स्वाभाविक है।

EXPENSIVE SWEETS

ये है नाम इस मिठाई का नाम है एक्ज़ॉटिका (Exotica), ये 50 हजार रुपये किलो बिकती है।

EXPENSIVE SWEETS

सोने की मिठाई दावा किया जाता है कि ये मिठाई 24 कैरेट सोने से बनाई जाती है।

EXPENSIVE SWEETS

ये होता है इस्तेमाल

इस मिठाई में अफगानिस्तान का पिस्ता, कश्मीर का केसर, साउथ अफ्रीका के मैकडामिया के नट, किन्नौर के पाइन नट, तुर्किए के हेजलनट ईरान के मामरा बादाम, अमेरिका की ब्लूबेरी इत्यादि का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में होता है।

EXPENSIVE SWEETS

मिठाइयों का देश भारत मसालों का शहर होने साथ मिठाइयों के मामले में भी अव्वल है।

EXPENSIVE SWEETS

रोज खाने वाली मिठाइयां

जलेबी और इमरती जैसी मिठाई तो यहां की रूटीन मिठाई है। मतलब सुबह के नाश्ते में जलेबी और रात में डिनर के बाद इमरती तो यहां के लोगों को चाहिए ही ।

EXPENSIVE SWEETS

ये है कहानी

दुकान के मार्केटिंग हेड बताते हैं कि, इस मिठाई को पहली बार ऑर्डर पर बनाया गया था। डिमांड थी कि मिठाई ऐसी हो जिसे किसी ने न खाया हो, तब हमने एग्ज़ॉटिका बनाई। जिसका मतलब है आकर्षक और सबसे अलग।

EXPENSIVE SWEETS

सबसे महंगी मिठाई का रिकॉर्ड भारत की सबसे महंगी मिठाई बनाने का गौरव भी यूपी को प्राप्त है।

EXPENSIVE SWEETS

FOLLOW US

HARYANA UPDATE