Hanuman jayanti 2023

Hanuman jayanti पर Hanuman chalisa का करे पाठ

Follow Us

Hanuman Chalisa

बजरंगबली की भक्ति में प्रभाव लाने के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय हनुमान चालीसा का पाठ है. हनुमान चालीसा के सरल शब्दों से जल्दी प्रसन्न होते हैं राम भक्त हनुमान. 

Follow Us

ज्योतिष का दावा

ज्योतिष दावा करते हैं कि हनुमान चालीसा के चमत्कार से मुश्किल काम को भी आसान किया जा सकता है. पर हनुमान चालीसा का पाठ तभी फल देता है जब आप उससे जुड़े सभी नियमों का पालन करते हैं.

Follow Us

शब्दों और भावना से न हो छेड़छाड़

 स्वामी चक्रपाणि  के अनुसार तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा के प्रति शुरु से चली आ रही भावना और शब्दो के साथ किसी भी सूरत में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. 

Follow Us

अपनी अलग लिख लें चालीसा

दिल्ली स्थित कालका मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत के अनुसार यदि रामभद्राचार्य जी को वह भाषा नहीं पसंद है या फिर कोई आपत्ति है तो वो हनुमान जी की एक अलग चालीसा लिख दें.

Follow Us