Fifa World Cup:विश्व कप प्लेऑफ से पहले फूट-फूटकर रोए यूक्रेनी स्टार फुटबॉलर जिनचेंको

मैनचेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले डिफेंडर जिनचेंको मैच की पूर्व संध्या पर भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि वह और उनकी टीम अपने देशवासियों को इस वक्त खुशी का मौका देना चाहते हैं।

यूक्रेन के नामी फुटबॉलर ओलेक्जेंडर जिनचेंको स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले प्लेऑफ से पहले फूट-फूटकर रो पड़े।

जिनचेंको ने कहा हम सभी जानते हैं कि इस वक्त उनके देश में क्या चल रहा है। यही कारण है कि वे सभी मैदान पर लड़ने के मूड में हैं। जिनचेंको ने कहा कि एक बात तय है कि यूक्रेनी हर हाल में यही चाहते हैं कि युद्ध बंद हो जाए। उन्होंने कहा कि जितने भी यूक्रेनियों को यह मैच देखने का मिलेगा। वह यही समझेंगे कि उनके पीछे उनका पूरा देश खड़ा है और उनका समर्थन कर रहा है।

तैयारियों के बीच रही परिवार की चिंता

कोच पेत्राकोव ने कहा कि टीम को तैयारियां कराना बेहद कठिन काम रहा है। ऐसे हालातों में जब टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के दिमाग में अपने माता-पिता, परिवार, रिश्तेदारों की चिंता बसी हो कि देश में उनके साथ क्या हो रहा होगा। उन्होंने माहौल को हल्का करने के लिए चुटकले भी सुनाए।

नौ खिलाड़ियों को ही मिला है खेलने का मौका

यूक्रेन की 26 सदस्यीय टीम में जिनसेंको और अन्य नौ खिलाड़ियों को युद्ध के दौरान बाहर के क्लबों से खेलना का मौका मिला। बाकी खिलाड़ियों को दिसंबर से अपने घर में किसी तरह के कंपटीशन खेलना का मौका ही नहीं मिला है।