अगर आप हनुमान कृपा चाहते हैं तो ऐसे में रोजाना या फिर मंगलवार के दिन श्री हनुमन्त स्तवन स्तोत्र का संपूर्ण पाठ करें मान्यता है कि ये चमत्कारी पाठ प्रभु राम के परम भक्त की कृपा दिलाता है और जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देता हैं.
हनुमान चालीसा में कुछ दोहे हैं जिनका जाप करने से गंभीर से गंभीर रोगों से मुक्ति आसानी के साथ मिल जाता है।
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार।
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।
पवनतनय संकट हरन,मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुर भूप।।