सर्दियों में न करें बाल धोने से जुड़ी ये गलतियां

HEALTHY HAIR

गर्म पानी से बाल न धोएं

सर्दियों में लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आपको इस पानी से बाल धोने से बचना चाहिए, इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। आपको हेयर वॉश के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

HEALTHY HAIR

ज्यादा गैप में न धोएं सिर

बता दें कि सर्दियों में बालों के अंदर पसीने और गंदगी के कारण बिल्ड अप जमा होने लगता है। ऐसे में आपको सही समय पर बाल धोने चाहिए। यही वजह है कि हेयर वॉश के बीच ज्यादा दिनों का अंतराल नहीं होना चाहिए।

HEALTHY HAIR

बालों पर न दें जोर

बालों पर ब्रशिंग करते समय ज्यादा जोर लगाने से बचना चाहिए। बालों को ज्यादा टाइट हेयर बैंड से नहीं बांधना चाहिए, इससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं।

HEALTHY HAIR

सॉफ्ट तौलिए का करें इस्तेमाल

हेयर वॉश के बाद सॉफ्ट तौलिए से बालों को पोंछना चाहिए। इसके अलावा, कई लोग नहाने के बाद एक ही तौलिए से शरीर और बाल दोनों को साफ कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

HEALTHY HAIR

सही शैंपू चुनें

बालों के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले शैंपू का चुनाव करें। अगर आपको बालों से संबंधी कोई समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, कई लोग बाल धोते समय शैंपू को बिना पानी के सीधा अपने बालों में लगा लेते हैं,

HEALTHY HAIR

FOLLOW US

HARYANA UPDATE