दिशा पाटनी के इन फिटनेस रूल्स से आप भी रहेंगे फिट

बेहद कम लोग इस बात का ध्यान देते हैं कि चीट डे मनाना भी जरूरी होता है। दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अपनी लालसा को संतुष्ट करने के लिए कभी-कभी चीट डे भी मना लेना चाहिए।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

कसरत से पहले सही चीजें खाएं,

कुछ लोग कसरत करने से पहले अनहेल्दी चीजें खाते हैं। दिशा के बारे में बता दें कि वह एक्सरसाइज करने से पहले भी सही चीजों का सेवन करती हैं।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

सख्त डाइट का पालन

कसरत रूटीन को प्रभावी बनाने के लिए हेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करना बेहद जरूरी है। दिशा पाटनी भी सख्त डाइट प्लान का पालन करती हैं।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

कसरत के बाद हेल्दी फूड्स खाएं

एक्सरसाइज करने के बाद शरीर को सेहतमंद खाने की जरूरत होती है। ऐसे में जरूरी है कि कसरत पूरी होने के बाद केवल हेल्दी चीजों को ही खाएं।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस

दिशा पाटनी का नाम फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है । टोन्ड फिगर पाने के लिए दिशा जिम में पसीना बहाने से लेकर खानपान का भी खास ध्यान रखती हैं।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

नींद को जरूरी मानती हैं

दिशा एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह नींद का काफी ध्यान रखती हैं। बता दें कि नींद के अभाव में मांसपेशियों की मरम्मत नहीं हो पाती है।

BOLLYWOOD FITNESS TIPS

Follow Us

HARYANA UPDATE