नारियल पानी से दूर होगी बालों की कई समस्या, इस तरह करें इस्तेमाल

बालों और स्किन के लिए नारियल पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके पानी का उपयोग कर बालों का झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं दूर जा सकती है। इसे पीने के अलावा हम बालों में भी की यूज कर सकते हैं।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

कैसे करें इस्तेमाल

नारियल पानी को सिर में लगाने के लिए गुलाब जल और नारियल पानी को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद दोनों को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। इसके कुछ देर बाद बालों को धो लें।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

बालों को हाइड्रेट रखे

नारियल पानी से बाल धोने से यह हाइड्रेट रहते हैं। इसके अलावा इसका तेल भी बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

स्प्लिट एंड्स को कम करे

नारियल पानी बालों को हाइड्रेट रखता है। इस वजह से बाल उलझते नहीं हैं और स्प्लिट एंड्स की समस्या भी कम होती है। इससे बाल शाइनी बनते हैं।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

हेल्दी बनाएं

बालों को हेल्दी बनाने के लिए नियमित रूप से नारियल पानी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों को पोषण देते है और इससे बाल उलझते भी नहीं हैं।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

झड़ना कम करे

बालों के झड़ने की समस्या को नारियल पानी से कम किया जा सकता है। रोजाना इसके इस्तेमाल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

डैंड्रफ से छुटकारा

नारियल पानी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों को डैंड्रफ की समस्या से दूर रखता है। इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है।

HEALTHY HAIR FROM COCONUT

FOLLOW US

HARYANA UPDATE