Sonali Phogat: नहीं रही सोनाली फोगाट, गोवा मे हार्ट अटैक से निधन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अभिनेत्री और मॉडल-एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Actress and model-actress Sonali Phogat) नहीं रहीं।

Sonali Phogat का जन्म हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad of Haryana) में साल 1979 में हुआ था।

उन्होंने साल 2006 में सूबे के हिसार से दूरदर्शन (Doordarshan) में एंकरिंग के साथ अपने करिअर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग (modeling and acting) की दुनिया का रुख किया और देखते ही देखते वह अदाकारा बन गईं।

पंजाब और हरियाणा की म्यूज इंडस्ट्री में उन्होंने काम किया।

साल 2019 में उन्होंने हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में "छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं." नाम की फिल्म से अपने करिअर को रफ्तार दी थी।

Sonali Phogat सोशल मीडिया (social media) पर खासा एक्टिव रहती थीं और वीडियो प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर खूब रील्स (short video) बनाया करती थीं

Sonali Phogat सोशल प्लैटफॉर्म के यूजर्स के बीच किसी सेलेब्रिटी या स्टार से कम नहीं थीं। वहां उन्हें लगभग डेढ़ लाख लोग फॉलो किया करते थे।

Sonali Phogat ने आगे चल कर उन्होंने सक्रिय तौर पर बीजेपी ज्वॉइन कर ली

उन्होने बीजेपी की टिकट से ही आदमपुर मे चुनाव लड़ा, मगर हार गयी।

Big Boss मे आयी थी नजर

Sonali Phogat रिएलिटी शो बिग बॉस (reality show Big Boss) के सीजन 14 में भी नजर आईं (wild card entry) थीं।