अनचाहे बालो को हटाने के लिए बेसन का करे प्रयोग
4 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और दूध मिलाकर लगाये. जब सुख जाये तो रगड़ कर उतारे और मॉइस्चराइज करे.
गुलाब जल में बेसन और दही मिलाकर लगाये.
दो चम्मच पीसी हुई मसूर दाल और दो चम्मच बेसन और 1 चम्मच निम्बू मिलाकर लगाए..
बेसन के 4-5 चम्मच में आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच शहद
बेसन के 3-4 चम्मच में 1 चम्मच चीनी और सरसों का तेल मिलाकर लगाए.