हल्दी का ज्योतिष में भी बहुत महत्व है. हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से शरीर के सारे चक्र सुचारू रूप से चलते है, वही नाभि पर तिलक लगाने से भी बहुत लाभ होते है.
नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से सिर्फ स्वास्थ्य ही नही बल्कि ज्योतिषी में भी लाभदायक है.
लाख पर तिलक लगाने के शरीर और मन में कभी लाभ है. नाभि शरीर का एक शक्तिशाली बिंदु माना जाता है और एक शेत्र पर हल्दी लगाने से शरीर में उर्जा के प्रवाह को सक्रिय और संतुलित किया जा सकता है.
हल्दी में एसे गुण होते है जो हमारे स्वास्थ्य को सुधारने और संक्रमन को रोकने में मदद करता है.
नाभि पर हल्दी लगाने से तनाव और चिंता दोनों ख़तम हो जाता है.
नाभि पर हल्दी लगाने से समस्यों से मुक्ति मिलती है और प्राण शक्ति भर निकलती है.