ब्यूटी टिप्स: सर्दी में एलोवेरा जेल कैसे लगाएं?

BEAUTY TIPS

विंटर स्किन केयर

| सर्दियों में स्किन ड्राईनेस एक मेजर प्रॉब्लम है। इसकी वजह से डल स्किन, रैशेज और पिंपल्स जैसी समस्याएं काफी होती हैं। ऐसे में एलोवेरा बेस्ट ऑप्शन है।

BEAUTY TIPS

कैसे लगाएं?

सबसे पहले एलोवेरा प्लांट से एक तनी को काट लें और उसे अच्छी तरह से धो लें। अब इसके कांटे वाला हिस्सा काटकर अलग कर दें।

BEAUTY TIPS

हल्दी के साथ

बेहतर रिजल्ट्स और खोई रंगत को वापस लाने के लिए आप एलोवेरा जेल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं।

BEAUTY TIPS

चेहरे की मसाज

अब उस एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें। यह टैनिंग, रैशेज, ड्राई और डल स्किन को ट्रीट करने में मदद करता है।

BEAUTY TIPS

विटामिन ई

इसके अलावा आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल मिला सकते हैं। दोनों ही चीजें स्किन के लिए काफी अच्छी हैं।

BEAUTY TIPS

एलोवेरा प्लांट

तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप इसका प्लांट आसानी से घर में ही लगा सकते हैं और फ्रेश एलोवेरा जेल यूज करें।

एलोवेरा प्लांट

FOLLOW US

HARYANA UPDATE