साथ ही ओट्स पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मारता है.
ओट्स का स्क्रब स्किन के लिए काफी बेहतर माना जाता है. इससे डेड स्किन निकल जाती है.
त्वचा से डेड स्किन निकालने के लिए ओट्स काफी फायदेमंद है.
स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाने के लिए ओट्स काफी अच्छा रहता है.
बेजान स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ओट्स के फेस पैक लगाएं.