गरुड घंटी बजाने के क्या क्या फायदे है,आप शायद ही जानते होंगे?

भगवान की पूजा करने के बाद हर दिन आरती के समय पर ही गरुड घंटी बजाएं. इससे किस्मत के बंद दरवाज़े हमेशा के लिए खुल जाएंगे.माना जाता है जब सृष्टि की रचना हुई थी तो, उस समय जो नाद उत्पन्न हुआ था। वही नाद इस गरुड़ घंटी से निकलता है।

गरुड घंटी बजने से दूर होते है सभी तरह के दोष और नकारात्मक शक्तियाँ

कहा जाता है कि पूजा के दौरान गरुड घंटी बजाने से नकारात्मक शक्तियां व तमाम तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

गरुड घंटी से होती है भगवान की पूजा सफल

ऐसा माना जाता है कि गरुड़ घंटी बजाने से लोगों की पूजा बहुत अधिक फलदाई सफल हो जाती है. गरुड़ घंटी की ध्वनि से मन को शांति मिलती है मानसिक तनाव भी काफी कम हो जाता है.

गरुड घंटी बजाने से नहीं होती पैसों की कमी

रोजाना नहाने के बाद सुबह के समय गरुड़ घंटी बजाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहतीं हैं. साथ ही अपनी कृपा उस घर पर हमेशा बनाए रखतीं हैं. इससे घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं आती

गरुड घंटी का महत्व

भगवान विष्णु की नित्यप्रति पूजा में हमें गरुड़ चिन्ह वाली घंटी ही बजानी चाहिए। कहा जाता है कि जो गरुड़ चिन्ह से युक्त घंटी हाथ में लेकर भगवान विष्णु पूजा आरती करते हैं। वे लोग चंद्रायण व्रत करने का फल प्राप्त करते हैं