इन 5 फिल्मों ने 2022 मे बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई , रह जाएंगे हैरान

आज हम आपको ऐसी पाँच फिल्मों के बारे मे बताने वाले है, जिन्होने पर्दे पर छप्पड़ फाड़ के कमाई की है...

'गंगुबाई कठियावड़ी' (Gangubai Kathiwadi)

'गंगुबाई कठियावड़ी' (Gangubai Kathiwadi) की फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित थी।संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने पर्दे पर 200 करोड़ कमाए।

'द कश्मीर फ़ाईल्स' (The Kashmir Files)

'द कश्मीर फ़ाईल्स' (The Kashmir Files) 1990 के दशक मे कश्मीरी पंडितों के पलायन के ऊपर आधारित फिल्म है।इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और इस फिल्म ने पर्दे पर 331 करोड़ की शानदार कमाई की।

आरआरआर(RRR)

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर(RRR) ने पर्दे पर अपना खूब धमाका किया,यह फिल्म एसएस राजमौली ने डायरेक्ट की थी जिसने पर्दे पर 784 करोड़ की शानदार कमाई की।

'केजीएफ़ चैप्टर 2' (KGF Chaptor 2)

'केजीएफ़ चैप्टर 2' (KGF Chaptor 2) इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म को कन्नड, तेलुगू, तमिल और हिन्दी मे रिलीज किया गया था।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 872 करोड़ की कमाई की थी।

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhoolaiya 2)

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhoolaiya 2) जो की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमे कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, और तबू को लोगों ने खूब पसंद किया है । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की है।