Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर लॉरेन्स को सताया एनकाउंटर का डर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को न दी जाए.

Sidhu Moose Wala Murder:पूछताछ में ऐसे सहयोग करेगा लॉरेंस

लॉरेन्स बिश्नोई ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस केस के सिलसिले में उससे पूछताछ करना चाहती है तो इसके लिए उसकी कस्टडी लेने की जरूरत नहीं है. पुलिस उससे जेल में भी पूछताछ कर सकती है.

Sidhu Moose Wala Murder: फिलहाल तिहाड़ में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई पिछले करीब एक साल से जेल में बंद है और एनआईए कोर्ट में उसके खिलाफ मकोका के तहत मुकदमा चल रहा है. लॉरेंस की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में मुकदमे दर्ज हुए हैं.

Sidhu Moose Wala Murder:तिहाड़ जेल से निर्देश जारी करने की कही बात

लॉरेंस का कहना है कि छात्र राजनीति में सक्रिय होने के चलते उसके खिलाफ पंजाब और चंडीगढ़ में फर्जी मुकदमे दर्ज हुए हैं. उसे पहले से आशंका रही है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है.

Sidhu Moose Wala Murder:कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

एडिशनल सेशन जज प्रवीण सिंह ने लारेंस बिश्नोई की अर्जी पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अभी कोर्ट के सामने किसी दूसरे राज्य की पुलिस का प्रोडक्शन वारंट नहीं है. सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के चलते पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकता.