Dabangg 4 मे जल्द ही फिर से नजर आएंगे चुलबुल पांडे
चौथी किस्त को डायरेक्ट करेंगे ये मशहूर डायरेक्टर
सलमान को पसंद आई 'दबंग 4' की कहानी
दबंग 3 दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी। उसके बाद ऐसा लग रहा था की फिल्म का सिक्वल नहीं आयेगा।लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट लिखने की ज़िम्मेदारी तिग्मांशु धूलिया ने ली है।
फिर चलेगा चुलबुल पांडे का जादू
दबंग मे चुलबुल पांडे का किरदार लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। हुड- हुड दबंग हुक स्टेप से लेकर डायलोग्स तक 'दबंग' सलमान की सबसे बेहतरीन फिल्मों मे से एक है।
शहनाज गिल कर रही है इस फिल्म से बॉलीवूड मे डेब्यू
बात करें सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट की तो वो अपनी 'कभी ईद कभी दिवाली' पर काम कर रहे है। इसके अलावा' टाईगर 3' भी अगले साल रिलीज होगी।