Puja Tips:पूजा के दौरान कभी न करें ये गलतियाँ, लाभ की जगह होती है हानि
ये चीजें कभी न करें अर्पित- पूजा करते समय भगवान को कभी भी अपने हाथ मे धारण की हुई माला, पुष्प, ताम्र पत्र या प्लास्टिक मे रखा गंगाजल न अर्पण करें। सिर्फ तांबे और कांसे मे रखा गंगाजल ही अर्पण करें।
किस देवता को क्या नहीं चढ़ाएँ
सूर्य देवता को बेलपत्र, भगवान विष्णु को चावल, गणेश को तुलसी, दुर्गा को दूर्वा कभी अर्पित न करें। भगवान प्रसन्न होने की जगह रुष्ट हो जाएँगे।
दीपक से दीपक न जलाए
पूजा करते समय ज़्यादातर लोग यही करते है की दीपक से दीपक जलाते है ऐसा न करे। ये घर मे दरिद्रता लेकर आता है।
न बुझे दीपक
पूजा करते समय भगवान के सामने दीपक प्रज्वलित किया जाता है। साधक को कोशिश करनी चाहिए की दीपक बुझे ना। दीप का बुझना अशुभ माना जाता है ।
पूजा मे पति पत्नी कहाँ बैठें
पूजा करते समय याद रहे की किसी भी तरह के अनुष्ठान और हवन के दौरान पत्नी को पति के दाहिनी और बैठना होता है वही अभिषेक, ब्राह्मणो के पैर धोते समय या सिंदूर दान करते हुए पति के बहिनी और बैठना है।