श्री लंका मे भूख से लोग बेहाल, सड़कों से सत्ता तक फैली हिंसा

श्री लंका मे गहराते आर्थिक संकट के बीच जनता विद्रोह पर उतर आई है, आज कोलंबो मे कई जगह हिंसक घटनाएँ देखने को मिली।

श्री लंका मे गहराता जा रहा है आर्थिक संकट

आर्थिक संकट के बीच लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया है, जनता ने ईंधन, गैस, की भारी कमी,भ्रष्टाचार के लिए राजपक्षे और उनके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया।

प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आँसू गैस के गोले

कोलंबो मे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे के कार्यालय पर धावा बोलने से पहले प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के गोले छोड़े गए, लेकिन बाद मे वे कार्यालय तक पहुँचने मे कामयाब हो गए।

श्री लंका मे आपातकाल की स्थिति

विरोध के बाद आपातकाल की स्थिति मे श्री लंका के राष्ट्रपति राजपक्षे के सामने देश से भागना ही एक मात्र विकल्प बचा था। वहाँ के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे को वहाँ का राष्ट्रपति बनाया गया है।

श्री लंका मे और उग्र होगा विद्रोह

विरोध प्रदर्शन की अगवाई कर रहे फादर जीविनंत पिरिस ने कहा की अगर कल तक ये परिवर्तन नहीं होता तो विद्रोह और ज्यादा बढ़ेगा।

श्री लंका मे शांति का कोई संदेश नहीं

श्री लंका की राजधानी कोलंबो मे बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर तबाही मचाई, फिलहाल शांति के कोई संदेश नहीं मिल रहे है। स्थिति और भयानक हो सकती है।