Payal Rohatgi ने शादी से पहले दिखाई मेहंदी की तस्वीरें
एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की चर्चा के बीच पायल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हुई पायल की मेहंदी की तस्वीरें
तस्वीर मे पायल ब्राइट पिंक और नारंगी रंग की सलवार सूट पहने हुई है, वे कैमरे के सामने मुस्कुराकर पोज दे रही है और अपनी हाथों पैरों पर लगी मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें सांझा की।
12 साल से साथ मे है पायल रोहतगी और संग्राम
पायल और संग्राम सिंह 12 साल से रिलेशनशिप मे हैं। उन्होने 2014 मे सगाई कर ली थी। पायल और संग्राम की शादी 9 जुलाई को आगरा मे हो रही है।
शादी के बाद इस दिन होगा रिसेप्शन
शादी के बाद पायल और संग्राम 14 जुलाई को दिल्ली मे एक रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे जिसमे उनके सारे रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।