Mahesh Babu की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ अब OTT पर उपलब्ध

एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Pata) रिलीज़ होने के बाद केवल पांच दिनों के अंदर फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रूपये की कमाई पार कर ली थी। इस फिल्म को आप ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

लंबे समय बाद दिखाई दिए Mahesh Babu

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी फिटनेस, दमदार एक्टिंग, सीरियस एक्टिंग और फिल्म में अपने सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के लिए खूब जाने जातें हैं। एक्टर महेश काफी अरसे बाद अपनी फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ में नज़र आये थे।

Sarkaru Vaari Pata: कम बजट में देखे फिल्म

महेश बाबू और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ को ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर अर्ली एक्सेस रेंटल फीचर के जरिए स्ट्रीम किया जाएगा।

Sarkaru Vaari Pata: महेश बाबू ने कहा

वही अपनी फिल्म को लेकर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने कहा कि, यह एक ऐसी कहानी है जो कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और भावनाओं से भरपूर है। मुझे खुशी है कि अब देश भर के फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से, एक समय में और अपनी पसंद के डिवाइस पर फिल्म का आनंद ले सकेंगे।