Kiara Advani:काली हो या पीली, साड़ी मे हॉट लगती है कियारा आडवाणी
Kiara Advani Saree Look: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा स्टाइलिश एक्ट्रेस भी हैं। सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं बल्कि कियारा साड़ी को भी जिस अंदाज से ड्रेप करती हैं कि उनकी सादगी पर दिल कुर्बान हो जाता है।
Kiara Advani: काली रंग की साड़ी मे कियारा ढहा रही कहर
Kiara Advani: चाहे किसी भी रंग की साड़ी क्यों ना हो कियारा पर हर रंग और हर तरह की साड़ी खूब फबती है। काले रंग की साड़ी में कियारा का जवाब नहीं। काले रंग की प्लेन साड़ी, डिजाइनर ब्लाउज, गले में रानियों सा हार और माथे पर चमकती बिंदी। भला कियारा के इस लुक पर कोई फिदा ना हो तो कैसे।
Kiara Advani: हरे रंग की साड़ी ने बढ़ाया कियारा अडवानी की खूबसूरती मे निखार
Kiara Advani: काले और पीले रंग के अलावा हरा रंग भी कियारा की खूबसूरती को और निखार देता है। खास बात ये है कि कियारा जब भी साड़ी पहनती हैं तो वो फ्यूजन का जबरदस्त तड़का लगाती हैं। साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कियारा अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना देती हैं।
Kiara Advani: कियारा का ये साड़ी लुक भी काफी फेमस हुआ था।
Kiara Advani: कियारा का ये साड़ी लुक भी काफी फेमस हुआ था। गोल्डन शिमरी इस साड़ी में कियारा की बोल्डनेस देख हर कोई दंग रह गया था। काफी यूनिक अंदाज में नजर आईं कियारा साड़ी को चाहे किस भी स्टाइल से पहने वो हमेशा खूबसूरत ही लगती हैं।