Kashmiri Pandits: कितने कश्मीरी पंडित दूसरे राज्यों में बसे

Kashmiri Pandits: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर 1990 जैसे हालात नजर आ रहे हैं. पिछले एक महीने में 9 लोगों की टारगेट किलिंग हो चुकी है. कश्मीरी हिंदू पलायन तक की बात कह चुके हैं.गुरुवार को राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की बैंक में घुसकर आतंकियों ने हत्या कर दी गई.

Kashmiri Pandits:इतने कश्मीरी पंडित दूसरे राज्यों में बसे

जम्मू-कश्मीर सरकार के मुताबिक 43,618 परिवार जम्मू में आकर बस गए हैं. जबकि 19,338 परिवारों दिल्ली/एनसीआर को अपना घर बना लिया है.

Kashmiri Pandits: इतने लोगों को मिली नौकरी

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद 2105 प्रवासी घाटी लौटे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री डेवेलपमेंट पैकेज के तहत नौकरियां दी गई हैं. साल 2020-21 में 841 नौकरियां और 2021-22 में 1264 लोगों को जॉब्स मिली हैं.

Kashmiri Pandits:घाटी में टारगेट किलिंग का दौर

बीते मई माह में 7 मासूमों की जान आतंकियों ने ले ली. 12 मई को आतंकवादियों ने राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित को मार डाला. 25 मई को आर्टिस्ट अमरीन भट्ट की हत्या कर दी. साथ ही तीन ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मियों को भी मौत के घाट उतार दिया.