India Vs South Africa T20: पहले T20 मे चली ईशान किशन की आंधी

India Vs South Africa 1st T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला T20 मैच बहुत ही रोमांचक हो चुका है, बता दे की भारत ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 120 गेंदों मे 211 रन का लक्ष्य रखा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) की चली आंधी मे अफ्रीकन खिलाड़ियों के हौसले किए पस्त, ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 4 गेंदों मे 6 रन ठोक डाले.

India Vs South Africa T20: हार्दिक ने दिया बड़ा योगदान

211 रनों के विशाल स्कोर को बनाने मे हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) का बड़ा योगदान रहा, हार्दिक ने भी शानदार पारी खेलते हुए महज 12 गेंदों मे 31 रन ठोक डाले.

India Vs South Africa T20: श्रेयस अय्यर ने बनाया मैच को रोमांचक

मैच को रोमांचक बनाने मे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)भी पीछे नहीं रहे, उन्होने भी 27 गेंदों मे 36 रन बनाए.

India Vs South Africa 1st T20: ऋषभ पंत की कप्तानी पारी

भारत के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 16 गेंदों मे 29 रन बनाए और इस 211 के विशाल स्कोर को बनाने मे हिस्सेदारी निभाई.

India Vs South Africa 1st T20: इन खिलाड़ियों ने लिए विकेट

साउथ अफ्रीका (South Africa) की और से Keshav Maharaj, Wayne Parnell, Anrich Nortje ने 1-1 विकेट लिए.