IIFA Award 2022: Jubin Nautiyal बने बेस्ट प्ले बैक सिंगर, माँ को किया अवार्ड समर्पित

IIFA Award 2022: बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड गायक जुबिन नौटियाल ने रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता. इस पुरस्कार क्रिटिकेयर हॉस्पिटल से डॉ. नामजोशी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने विजेता को पेश किया. जुबिन नौटियाल ने अपना ये अवॉर्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया.

IIFA Award 2022: Asees Kaur ने जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब गायिका असीस कौर ने रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए अपने नाम किया. इसे देने के लिए स्टेज पर जैकलीन फर्नांडिस और विकास पिट्टी पहुंचे

IIFA Award 2022: Salman Khan ने शुरू की होस्टिंग

Salman Khan ने शो की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सवाल किया कि किसने भारत देखी है. इस दौरान अभिनेता ने अपने पिता सलीम खान के बारे में भी बात की और फिल्म शोले में पानी की टंकी पर धर्मेंद्र के मोनोलॉग के लिए उनके लेखन को याद किया.

IIFA Award 2022: UAE के राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए सभी दर्शकों के साथ एक मिनट का मौन रख शो की शुरुआत की.