Highest Paid Celebs: एक एपिसोड का इतना चार्ज करते है ये 10 सितारे, कपिल शर्मा सबसे आगे

जानिए टीवी के उन सितारों के बारे मे जो एक एपिसोड की मोटी रकम चार्ज करते है।

कपिल शर्मा - Kapil Sharma

लिस्ट मे सबसे पहले बात करते है कपिल शर्मा शो की। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा एक एपिसोड का 50 लाख चार्ज करते है।

सुनील ग्रोवर - Sunil Grover

कपिल शर्मा शो मे डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर एक एपिसोड का 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते है।

रूपाली गांगुली - Rupali Ganguly

'अनुपमा' सीरियल मे अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड का 1.5 से 3 लाख रुपए चार्ज करती है।

हिना खान - Hina Khan

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मे नजर आ चुकी हिना खान रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड का करीब 2 लाख रुपये चार्ज करती है।

रोनित रॉय - Ronit Roy

रोनित रॉय टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्मों मे भी नजर आते है, रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनित रॉय एक एपिसोड का करीब 1.25 लाख चार्ज करते है।

राम कपूर - Ram Kapoor

'बड़े अच्छे लगते है' सीरियल मे राम का रोल निभाने वाले राम कपूर एक एपिसोड का करीब 1.25 लाख चार्ज करते है।

करण पटेल - Karan Patel

'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल मे रमन भल्ला का रोल निभा चुके करण पटेल एक एपिसोड का 1.25 लाख चार्ज करते हैं।

साक्षी तंवर - Sakshi Tanwar

'ये कहानी घर घर की' मे पार्वती भाभी का रोल निभाने वाली साक्षी तंवर एक एपिसोड का करीब 1.25 रुपए लेती है।

जेनिफर विंगेट - Jennifer Winget

'माया' का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली जेनिफर रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड का 1.5 लाख लेती हैं।

दिवयंका त्रिपाठी - Divyanka Tripathi

अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को घायल करने वाली दिवयंका त्रिपाठी एक एपिसोड का लगभग 1 लाख चार्ज करती हैं।