दूसरी बीमारियों मे भी छिपे होते है हार्ट अटैक के लक्षण, गलतफहमी मे न रहें।
उल्टी- कई बार हार्ट अटैक आने से पहले जी मिचलाना और उल्टी आना और सिर चकराना जैसे लक्षण होते है, लेकिन थोड़ी देर आराम करने के बाद आप बेफिक्र हो जाते है। लेकिन इसका कारण रक्तचालन मे रुकावट आने से हो सकता है।
चेस्ट पेन
हार्ट अटैक मे शुरुआती दर्द की शुरुआत सीने की बीच की हड्डी स्टार्नम से होती है, जिसे हम आम दर्द समझ लेते है। आप कुछ देर बेचैनी महसूस करते है। लेकिन ऐसे होने पर चेकअप जरूर करवाएँ।
सांस लेने मे दिक्कत
कई बार तेज दौड़ते वक्त या सीढ़ियाँ चढ़ने पर सांस लेने मे दिक्कत आने लगती है, अगर ऐसा है तो ये हार्ट की बीमारियों की और इशारा है जिसका समय पर इलाज बहुत जरूरी है।
अचानक पसीना आना
कई बार गर्मी न होने के बावजूद शरीर ठंडा हो जाता है और शरीर पसीने से तरबतर हो जाता है, अगर ऐसा है तो इसे हल्के मे बिलकुल भी न लें।
पेट मे जलन
कई बार खाना खाने के बाद या वैसे पेट मे जलन होने लगती है, हम समझते है की ये इंडाईजेशन की वजह से होता है लेकिन इसके और हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे हो सकते हैं इसको कभी हल्के मे न लें।