Health Tips: बारिश मे बढ़ जाता है टाईफाईड का खतरा, ऐसे करें बचाव
बारिश का मौसम आते ही सिर पर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है. वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया के साथ मानसून में टाइफॉइड के मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है.
गरम पानी का उपयोग करें
पानी को उबाल कर पीना ज्यादा सुरक्षित है. उबले हुए पानी में बैक्टीरिया मर जाते हैं.
फल और सब्जियों को धोएँ
मार्केट से लाए हुए सभी फल और सब्जियों को अच्छी तरह से साफ करें. इस सीजन में फल और सब्जियां जल्दी खराब होती हैं, इसलिए उन्हें साफ करना बेहद ज़रूरी है. खासकर बच्चों को देने से पहले इन्हें वेजिटेबल वॉश से साफ करें.
ओआरएस का करें इस्तेमाल
घर में अगर किसी व्यक्ति में टाइफॉइड के लक्षण नजर आते हैं, तो मरीज को तुरंत ओआरएस का घोल दें. साथ ही पानी की मात्रा को बढ़ा दें.