Hera Pheri 3 मनोरंजन फिल्म जल्द ही होगी रिलीज

जबरदस्त कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) आज भी लोगों के दिलों में बसती है। ऐसे में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar,), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की कॉमेडी आपको फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

लोगों को है हेरा फेरी के सीक्वल का बड़े बेसब्री से इंतजार

इस फिल्म का तीसरा चैप्टर हम सभी के बीच आने वाला है। लोगों को हेरा फेरी के सीक्वल का बड़े बेसब्री से इंतजार था

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लगाएंगे हंसी का तड़का

हेरा फेरी 3 मे एक बार फिर हंसी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी. ये तीनों एक्टर फिर से अपनी अनोखी एक्टिंग से लोगों को ज़ोरों शोरों से हँसाने वाले है

हेरा फेरी 3 आएगी और पुरानी कास्ट ही एक फिर से धमाल करेगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के ये कंफर्म किया है कि हेरा फेरी 3 आएगी और इस खबर के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको पुरानी कास्ट यानी की अक्षय कुमार, परेश भाई, सुनील जी फिर से देखने को मिलेंगे।