Thyroid की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना पिये ये जूस

Thyroid:आज हम आपको ऐसे ड्रिंक्स के बारे मे बता रहे है जिसे पीकर आप थायराईड की समस्या को कंट्रोल कर सकते है।

Coriander Water -धनिये का पानी

धनिये का पानी थायराईड के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है, इसे पीने से थायराईड हार्मोन कंट्रोल मे रहेंगे।

Lemon-Honey Water- नींबू और शहद का पानी

नींबू पानी एक तरह का डिटोक्स वॉटर है जो वजन और थायराईड दोनों को कंट्रोल करता है।

Green Tea - ग्रीन टी

ग्रीन टी मे एंटीओक्सीडेंट्स होते है जो बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते है, ये वजन के साथ थायराईड को भी कंट्रोल करती है।

Vegetables Juice - सब्जियों का जूस

हाईपोथाईरिजम के रोगियों के लिए कद्दू, करेले और लोकी का जूस पीना बेहद फायदेमंद है।