Delhi Karnal Rapid Metro: हाइवे किनारे दौड़ेगी मैट्रो, बनेंगे 17 रेलवे स्टेशन
दिल्ली करनाल रेपिड रेल, रेलवे लाइन के साथ साथ नहीं बल्कि हाइवे किनारे ही दौड़ेगी रैपिड मेट्रो। पहले दिल्ली से करनाल तक रैपिड मेट्रो की लाइन रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछाने की प्लानिंग थी।
रैपिड मेट्रो-कल्याण
सीएम के प्रयासों से ही करनाल तक यह प्रोजेक्ट आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर स्वीकृत मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है।
करनाल से दिल्ली तक बनेंगे 17 स्टेशन
पिलर जमीन के अंदर 30 फीट तक लेकर जाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत यह तय हो चुका है कि करनाल से दिल्ली के तक 17 स्टेशन बनेंगे।
एक घंटे में पहुंच जाएंगे राजधानी
करनाल से दिल्ली तक पहुंचने के लिए बस या ट्रेन में ढाई घंटे तक लग जाते हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यही सफर महज एक घंटा कुछ मिनट में तय हो जाएगा।