Bollywood के पाँच कपल्स जो ब्रेकप के बाद भी बने रहे अच्छे दोस्त

1. Ranbirr Kapoor and Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इस दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए और दीपिका इस रिश्ते में काफी सीरियस भी हो गई थीं. खबरें थी कि इनकी शादी हो जाएगी लेकिन फिर अचानक इनके ब्रेकअप ने हर किसी को हिला दिया. ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन फिर दोनों ने हमेशा दोस्त बनकर रहने का फैसला लिया.

Shilpa Shetty and Akshay Kumar

2.शिल्पा और अक्षय की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है और साथ प्यार में शिल्पा को मिले धोखे से भी। कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना की खातिर अक्षय कुमार ने शिल्पा को धोखा दिया। हालांकि आ दोनों अच्छे दोस्त है। सुख दुख की घड़ी में दोनों साथ खड़े नजर आते हैं।

Bipasha Basu and Dino Morea

करियर के शुरुआती दिनों में बिपाशा बसु का नाम डीनो मोरियो संग जुड़ा था. दोनों ने एक दूसरे को कई साल डेट किया लेकिन फिर ना जाने किस वजह से दोनों अलग हो गए. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा कायम रहा. यहां तक कि डीनो बिपाशा और करण की शादी में भी पहुंचे थे.

Malaika Arora and Arbaaz Khan

इनके बीच ना सिर्फ प्यार हुआ बल्कि शादी कर दोनों ने एक दूसरे का साथ 18 सालों तक निभाया। लेकिन फिर इनके रिश्ते की डोर कमजोर हो गई और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। लेकिन अलग होने के बाद भी दोस्ती का एक रिश्ता अभी भी कायम है। अक्सर दोनों लंच या डिनर पर बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

Sussanne Khan and Hritik Roshan

ऋतिक सुजैन के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि पहली फिल्म रिलीज होते ही उन्होंने लाखों दिल तोड़कर शादी कर ली थी. लेकिन 14 सालों में ही इस रिश्ते का भी अंत हो गया. पर तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त हैं