B Praak Newborn Baby Died: जन्म लेते ही इस मशहूर सिंगर के बच्चे ने तोड़ा दम

B Praak Newborn Baby Died: मशहूर हिंदी और पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) के घर मातम छा गया है. बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन जन्म के तुरंत बात बच्चे की मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर दी दर्दनाक खबर

बी प्राक (B Praak) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. लिखा- 'बेहद दर्द के साथ मैं आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारे दूसरे बच्चे की मौत हो गई है. जन्म के तुरंत बाद उसका देहांत हो गया. बतौर माता-पिता ये हमारी लाइफ की दुखद घटना है. सभी डॉक्टर और स्टॉफ को उनके प्रयास के लिए शुक्रिया.

सेलेब्स कर रहे कमेंट्स

बी प्राक के इस पोस्ट के बाद सेलिब्रिटीज लगातार कमेंट कर रहे हैं. गौहर खान ने कमेंट किया- 'ओह गॉड...भगवान तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को शक्ति दे. उस बेबी के लिए प्रार्थना जो कि अब स्वर्ग में है.' करण जौहर ने कमेंट किया- 'मेरी प्रार्थना तुम दोनों के लिए.