Ayodhya Ram Mandir: कल से शुरू होगा गर्भ गृह के निर्माण का काम

Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा होने के बाद बुधवार से दूसरे चरण के तहत गर्भ गृह के निर्माण का काम शुरू होगा.

Ayodhya Ram Mandir: Cm योगी समेत अन्य रहेंगे मोजूद

मंदिर निर्माण के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा होने के बाद बुधवार से दूसरे चरण के तहत गर्भ गृह के निर्माण का काम शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय समेत क़रीब 250 साधु संत, राजनैतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha: गुलाबी पत्रों से बनाया जा रहा गर्भ गृह

गुलाबी पत्थरों से बनाये जा रहे राम मंदिर का गर्भ गृह का काम बुधवार से शुरू हो रहा है. मंदिर के पुराने डिज़ाइन में ऊंचाई 128 फुट, चौड़ाई 140 फुट और लंबाई 255 फुट होना था. हालांकि डिज़ाइन में बदलाव के बाद अब मन्दिर की ऊंचाई 161 फुट, चौड़ाई 255 फुट और लंबाई 350 फुट होगी.

Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha: भव्य मंदिर की कल्पना कर हो रही खुशी

शरद ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की कार्यशाला में जबसे पत्थर गढ़ने का काम हो रहा है तभी से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु कार्यशाला में पत्थर देखने ज़रूर आते हैं. इन पत्थरों को देखकर लोग भव्य राम मंदिर कैसा होगा, इसकी कल्पना करके ही ख़ुश हो जाते हैं.