Aishwarya Rai: सालों बाद फिर से दुल्हन बनी ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय की आने वाली बिग बजट फिल्म 'पोन्नियिन' का टीजर जारी किया गयी है जिसमे ऐश्वर्या राय दुल्हन के रूप मे सजी दिखाई दे रही है।

'पोन्नियिन सेलवन' मे ऐश्वर्या बनेगी महारानी

'पोन्नियिन सेलवन' मे ऐश्वर्या एक बार फिर महारानी के रूप मे नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के टीजर मे ऐश्वर्या के जो लुक सामने आए हैं उसमे वो गहनों से लड़ी हुई है।

'बाहुबली' की तरह ये फिल्म भी रचेगी इतिहास?

इस फिल्म के 1 मिनट 20 सेकेंड के टीजर ने साबित कर दिया की ये बाहुबली की तरह इतिहास रच सकती है। फिल्म की एक्टिंग और कहानी पर इतना ज्यादा काम किया गया है की फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा।

फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार

इस फिल्म मे ऐश्वर्या इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही है की उनपर से नजरे हटाना मुश्किल है। इस फिल्म मे गहने, एक्टिंग, बड़े सेट का और खूबसूरती का ऐसा तड़का लगाया गया है की आप भी वाह वाह करेंगे।