Aamir Liaquat Hussain: पाकिस्तानी राजनेता और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का निधन

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली (एमएनए) के पूर्व सदस्य और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट Aamir Liaquat Hussain का गुरुवार को कराची में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे.

Aamir Liaquat Hussain अपने घर पर बेहोश पाये गए

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व विधायक खुदाद कॉलोनी में अपने घर पर बेहोश पाए गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन उन्हे नहीं बचाया जा सका.

Aamir Liaquat Hussain को आप Memes मे देख सकते है

Aamir Liaquat Hussain को बहुत सारे वीडियो और Memes मे देखा जा सकता है, जो काफी वायरल है.

Aamir Liaquat Hussain 'वाह वाह' के लिए मशहूर

Aamir Liaquat Hussain भारत समेत पूरी दुनिया मे मशहूर थे. लोग उनके डाईलोग "वाह वाह " को अपनी Funny Videos और Memes बनाने मे इस्तेमाल करते है.