इसमें एक सांप तो खुद को फूल बनाकर बैठा हुआ नजरआता है।
तस्वीरों में एक सांप तो इतना खूबसूरत लगता है कि शरीर में ही गुदगुदी होने लगती है।
सांप दुनिया का एक ऐसा जीव है जिसे देखते ही शरीर कांपने लगती है। लेकिन इसे देखिये
इसमें इनके चेहरे भी इतने प्यारे लगते हैं, मानो मुस्कुरा रहे हो ।
इस साँप को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी