logo

इन कारणो से हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट

क्या आपका भी लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो आपको यह टिप्स जरूर अपना नहीं चाहिए आपका लोन रिजेक्ट होने का इनमें से एक कारण हो सकता है जानिए विस्तार से
 
इन कारणो से हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट 

Haryana Update : जब भी Loan लेने जाते है तो इसमें बहुत से ऐसे फैक्टर होते है जिनके बारे में आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। Bank की सारी शर्ते पूरी होने के बाद ही Bank आपकी Loan Application को अप्रूव करता है। अगर आपने भी होम Loan के लिए Apply किया है और आपकी Request को Reject कर दिया गया है तो जरूर ही आप इनमें से कुछ गलती कर रहे होंगे। आइए जान लेते है कि होम Loan के लिए Apply करते वक्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. होम Loan में उम्र बन सकती है बड़ा फैक्टर

जब भी आप Loan के लिए Apply करते है तो कोई भी Bank या नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी होम Loan देने से पहले यह चेक करती है कि उसके पैसे वापस मिलने की गुंजाइश कितनी है। यही वजह है कि वित्तीय संस्थान बुजुर्गों की तुलना में नौजवानों को कर्ज देना ज्यादा पसंद करती हैं।

अगर आपकी उम्र 50 साल से अधिक है, तो होम Loan की Application Reject होने की आशंका काफी ज्यादा रहती है। होम Loan की किश्त अमूमन 15 से 20 साल तक के लिए बनती हैं। ऐसे में Bank को लगता है कि बुजुर्गों के साथ किसी अनहोनी की स्थिति में उनका कर्ज फंस सकता है। कई बार बुजुर्गों के पास रिटायरमेंट के बाद आमदनी का कोई निश्चित स्रोत नहीं भी होता।

यही वजह है कि Bank Loan देने के मामले में नौजवानों को ज्यादा तरजीह देते हैं, खासकर 30 से 40 साल के बीच वालों को।

2. आवेदन में दे सही जानकारी 

जब भी आप होम Loan के लिए Apply करते है , तो ध्यान से सभी जानकारियां सही दर्ज करें। अगर आप कोई गड़बड़ी करते हैं, तो आपका Application Reject होगा ही, साथ ही वह चीज आपके रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगी। ऐसे में दूसरे Bank या वित्तीय संस्थान से भी कर्ज लेने में आपको मुश्किल हो सकती है। साथ ही, EMI को भी अपनी सैलरी के हिसाब से ही बनवाएं।

यदि Bank को आपकी आमदनी और कर्ज की रकम के बीच तालमेल नजर नहीं आता, तो वह आपका Application Reject करने में एक भी पल की देर नहीं करेगा।

3. जान लें कहीं Bank की नजर में आप 'क्रेडिट हंगरी' तो नहीं?

यदि आप होम Loan के लिए बार-बार इंक्वायरी कर रहे हैं और कर्ज नहीं ले रहे हैं, तो इस बात की आशंका अधिक हो जाती है कि आप जब सच में Loan लेने जाएंगे, तो आपका Application Reject हो जाए। दरअसल, होम Loan के लिए आवेदन करने पर वित्तीय संस्थान आपका क्रेडिट स्कोर अच्छे से चेक करते हैं, ताकि पता चल सके कि कर्ज चुकाने के मामले में आपका पिछला रिकॉर्ड कैसा है।

यदि Bank आपका सिबिल स्कोर बार-बार चेक कर रहे हैं, तो उनकी नजर में आपकी छवि 'क्रेडिट हंगरी' शख्स की बन सकती है। ऐसे में Loan की इंक्वायरी तभी करें, जब आपको सचमुच Loan लेना हो।

4.एक बार में एक ही जगह करें आवेदन

आपको होम Loan लेने के लिए एक बार में एक ही वित्तीय संस्थान में Apply करना चाहिए। Bank या NBFC जब क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं, तो उसकी डिटेल क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज कर देते हैं। अगर आप एक ही समय में कई बैंकों या NBFC के पास कर्ज के लिए जाएंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा। इससे आपके बारे में वित्तीय संस्थान नकारात्मक राय बना सकते हैं और फिर आपका होम Loan का Application Reject हो जाएगा।

5. ब्लैक लिस्ट इलाकों के लिए भी हो सकता है Loan रिजेक्ट

बहुत बार ऐसा होता ह कि Bank और NBFC कुछ प्रोजेक्ट और इलाकों को ब्लैक लिस्ट कर देते हैं। उन्हें लगता है कि उन प्रोजेक्ट और इलाकों में कर्ज फंसने की आशंका अधिक है, क्योंकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। अगर आप ऐसे प्रोजेक्ट या इलाकों से होम Loan के Apply करेंगे, तो उसके Reject होने की पूरी गुंजाइश रहेगी, जैसा कि विनीत के मामले में हुआ था।

click here to join our whatsapp group