logo

Angela White: शूट के टाइम में क्यों चीख पड़ी Angela, दोस्त ने किया खुलासा

Angela White: हॉलीवुड पॉर्न एक्ट्रेस एंजेला व्हाइट एक एडल्ट फिल्म को शूट करते वक्त बाल-बाल बचीं. एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
 
Angela White: शूट के टाइम में क्यों चीख पड़ी Angela, दोस्त ने किया खुलासा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Angela White: हॉलीवुड पॉर्न एक्ट्रेस एंजेला व्हाइट एक एडल्ट फिल्म को शूट करते वक्त बाल-बाल बचीं. एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

 

 जानिए क्या है पूरा मामला


हॉलीवुड की फेमस पॉर्न स्टार एक्ट्रेस एंजेली व्हाइट एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे की शिकार हो गईं. एक्ट्रेस को पूरे 1 घंटे का सीन शूट करना था, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई.

 


37 साल की एंजेला व्हाइट अपने को स्टार के साथ सीन फिल्मा रहीं थी. इसी दौरान उनकी तबियत अचानक खराब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

 

 

 

डॉक्टर्स ने बताया कि इस सेक्स सीन को फिल्माने की वजह से उनका अपेंडिक्स बर्स्ट हो गया है. जिससे उनकी जान भी जा सकती थी. इस एक्ट ने एक्ट्रेस की जान मुसीबत में ला दी.

 

Angela white

हालांकि सर्जरीके बाद डॉक्टर्स ने अपेंडिक्स को निकाल दिया. इस घटना का जिक्र एंजेला की एक दोस्त कैरेन ली ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया.


आपको बता दें एंजेला व्हाइट हॉलीवुड की फेमस पॉर्न स्टार हैं. उनके 9.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. एंजेला इस हादसे को कभी नहीं भूल पाएंगी.