व्हाट्सएप का बड़ा अपडेट: मई 2025 से इन mobile phone पर नहीं चलेगा ऐप

यदि आपके पास iphone है तो फिर आपको पता होना चाहिए कि यह कितना पुराना है और इसका verson कौन सा है। मई महीने से iphone के पुराने verson WhatsApp को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसा policy के बदलाव के कारण हुआ है। फिलहाल iOS 12 और उसके बाद के verson पर चलने वाले iphone का सपोर्ट करता है, लेकिन इस बदलाव के बाद iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp को नहीं चला पाएंगे। ऐसाsicurity को देखते हुए किया गया है। पिछले दिनों iphone कीsicurity को लेकर कुछ सवाल उठे थे, इसलिए कंपनी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
पुराने phone में update नहीं होगा
phone बनाने वाले एप्पल कंपनी ने खुद इन पुराने iphone के लिए softwereupdate करना बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि पुराने verson के phone अब verson update नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इन phone पर काफी कुछ बंद हो सकता है। समय-समय पर सभी एप अपने-अपने update जारी करते रहते हैं। नए update चलाने के लिए phone का verson भी सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन iphone ने अपने पुराने phone में अब verson update करना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इन डिवाइस कीsicurity खतरे में आ सकती है। पिछले महीने WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी औरsicurity को मजबूत करने के लिए कुछ नए update किए हैं। अभी एक नया update किया गया है, जिसमें चैट को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता।
WhatsApp ने किए सुधार
मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ नए feature update किए हें। इसमें खासकर यूजर्स कीsicurity और प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है। यूजर पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के साथ अपनी चैट्स को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं। इसके अलावा गायब होने वाले मैसेज में भी सुधार किया गया है। वहीं कंपनी ने एक खास साइलेंस अनोन कॉलर्स वाला जबरदस्त feature भी पेश किया है। यह अनजान कॉल को ब्लॉक करता है।