Weather Update: एमपी मे अचानक से बदल गया मौसम, शुरु हुई झमाझम बारिश, लोगो को गर्मी से मिली राहत

Haryana Update: एक तरफ राज्य में मॉनसून की बेरुखी झेलनी पड़ रही है, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए रविवार को एक आपातकालीन सम्मेलन बुलाना पड़ा क्योंकि लोग बारिश पाने के लिए अजीब तकनीकों का सहारा ले रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के उमरिया (umaria) जिले से राहत की अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि रविवार सुबह जिले के अंतर्गत आने वाले पाली में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.
इलाके में शुरु हुई बारिश ने फिजा में ठंड बिखेर दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दें कि राज्य के अन्य इलाकों की तरह ही यहां भी एक महीने तक लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा.
हालांकि कहीं भी बारिश की संभावना नहीं थी, लेकिन किसान भगवान से पानी की उम्मीद लगाए बैठे थे, रविवार को अचानक से बदले मौसम के बाद इलाके में शुरु हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
गर्मी और उमस से थोड़ी राहत
आलम ये रहा कि, यहां कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए और बारिश में भीगते नजर आए। बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं किसानों को भी कुछ हद तक राहत मिली है। बारिश न होने के चलते खेतों में खड़ी फसलें खराब होने लगी हैं, लेकिन बारिश होने से अब फसलों में फिर से चमक आ गई है। तापमान में गिरावट होने के चलते यहां हल्की ठंड अहसास भी हो रहा है।
tags: mp weather forecast, weather alert,भारी बारिश, झमाझम बारिश,एमपी मौसम,heavy rain, heavy rain in mp, heavy rain start, weather changed,weather alert,येलो अलर्ट,heavy rain mp,आज का मौसम,weather update,today weather update,latest news hindi