logo

Virat Kohli Birthday : ऑस्ट्रेलिया में मना रहे हैं "34th Birthday", ऐसा रहा क्रिकेट करियर

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसकी जमीं पर हराया।

 
Virat Kohli Birthday : ऑस्ट्रेलिया में मना रहे हैं "34th Birthday", ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Happy Birthday Virat Kohli : भारतीय टीम(team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली( क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है.(This is the reason why he speaks in all three formats, be it Test cricket or ODI or T20.)
विराट कोहली(
Happy Birthday Virat Kohli) के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीत सके और इसका मलाल उन्हें जरूर रहेगा.

Virat Kohli: भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा,जे कर दिखाया विराट ने

हालांकि विराट कोहली(Virat Kohli Birthday) भले ही टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके, लेकिन अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और कभी-कभार गेंदबाजी की बदौलत टीम को अपना सौ प्रतिशत देने से पीछे नहीं हटते.

2014 में टेस्ट टीम की मिली कमान(Got the command of Test team in 2014)

2014 में टेस्ट टीम(test team) की कमान मिलने के बाद उन्होंने टीम को विदेशी सरजमीं पर लड़ने के साथ जीतना भी सिखाया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की।(After getting the command of the Test team in 2014, he taught the team to win as well as fight on foreign soil. Team India achieved many big achievements under the captaincy of Virat.)
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसकी जमीं पर हराया.

2017 में वह भारतीय टीम के सीमित ओवर के कप्तान भी बने.

हालांकि यहां भी टीम उनकी कप्तानी में आईसी इवेंट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन अपनी कप्तानी में कोहली ने टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। विराट कोहली(Virat Kohli Birthday) ने एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में T20I कप्तानी का कार्यकाल समाप्त किया.

विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। अपने 34वें जन्मदिन पर विराट ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।(Virat was born on 5 November 1988 in Delhi. On his 34th birthday, Virat is part of the Indian team in the T20 World Cup 2022 released in Australia.)

Virat Kohli के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। वह इस मेगा इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर हैं विराट (Virat is the brand ambassador of test cricket)

विराट कोहली को उनके शुरुआती दिनों में साथी खिलाड़ी उन्हें चीकू के नाम से बुलाते थे। ये नाम कॉमिक्स चंपक के एक कैरेक्टर का नाम चीकू से मिला। हालांकि अपनी कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विराट कोहली ने 20 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। जिसके बाद से लगभग 4 साल के अंदर ही वह टीम के एक अहम सदस्य बनकर उभरे।(Virat Kohli, who made the Under-19 team India the world champion under his captaincy, made his ODI debut on 20 August 2008. After which, within about 4 years, he became an important member of the team.)
हालांकि 2012 में विराट कोहली को फिट(fitness) रहने का ऐसा बुखार चढ़ा कि अब तक वह उसे मेंटेन किए हुए हैं और भारतीय टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों से ज्यादा फिट हैं। विराट कोहली 2012 के बाद से शायद ही फिटनेस की वजह से कोई मैच से बाहर रहे हों।
कई दिग्गज क्रिकेटर्स विराट को टेस्ट क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर(brand ambassador) के रूप में भी देखते हैं।

click here to join our whatsapp group