logo

Viral Dance Video : सपना चौधरी ने गांवो में किया ऐसा डांस, लोगी ने मारी किल्की

Viral Dance Video : सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो फिर से वायरल हो गया है! इस बार उन्होंने गांव में ऐसा जोरदार डांस किया कि भीड़ झूम उठी और लोगों ने खुशी से सीटियां बजानी शुरू कर दी। सपना के शानदार मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशन्स ने फैंस का दिल जीत लिया। स्टेज पर उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर लोग किलकारी मारते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
 
Viral Dance Video : सपना चौधरी ने गांवो में किया ऐसा डांस, लोगी ने मारी किल्की
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, Viral Dance Video : जब Dance की बात होती है तो Sapna Chaudhary (Sapna Choudhary Viral Dance) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपने जबरदस्त Dance के दम पर उन्होंने खास पहचान बना ली है। Sapna Chaudhary जब Stage पर आती हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं। हरियाणवी Dance (Haryanvi Dance) में जब Sapna Chaudhary वेस्टर्न बैली Dance का तड़का लगाती हैं, तो पहली बार देखने वाला भी उनका फैन बन जाता है।  

सोशल मीडिया पर भी Sapna Chaudhary का जलवा -Viral Dance Video  

Sapna Chaudhary जितनी Stage पर पसंद की जाती हैं, उतनी ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भी उनकी लोकप्रियता है। उनके लटके-झटकों को देखकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में जोश आ जाता है। Sapna Chaudhary के हरियाणवी Dance (Haryanvi Dance) की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके पुराने Video भी इंटरनेट पर वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) होते रहते हैं।  

Crowd के बीच Sapna Chaudhary ने किया धमाकेदार डांस  

इन दिनों Sapna Chaudhary का एक Video फिर से वायरल हो रहा है। इस Video में वह ग्रीन कलर के टाइट सूट में Stage पर जबरदस्त Dance कर रही हैं। Sapna Chaudhary ने 'चटम मटक' गाने पर Stage पर ऐसा धमाल मचाया कि फैंस बोले— "नंबर वन मैडम!" Sapna Chaudhary का यह Dance देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा Dance पहले कभी नहीं देखा।  

Sapna Chaudhary के Dance Video ने फैंस को बेकाबू कर दिया है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग इस वायरल Video में भी साफ नजर आ रही है। Sapna Chaudhary के Dance को देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं, और युवा से लेकर बुजुर्ग तक उनके ठुमकों पर झूमते नजर आ रहे हैं।  

UP Pension Scheme : 1 तारीख से यूपी में लागू होगी ये पेंशन

इस वजह से Sapna Chaudhary ने शुरू किया था डांस  

Sapna Chaudhary आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने महज 18-19 साल की उम्र में घर की जिम्मेदारियां संभाल ली थीं। जब वह पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई। उस वक्त उनका भाई छोटा था और परिवार में कमाने वाला कोई नहीं था।  

इस वजह से सपना ने एक Dance ग्रुप के साथ जुड़ने का फैसला किया और Stage पर परफॉर्म (Sapna Choudhary Stage Dance) करने लगीं। उनके यूनिक अंदाज ने लोगों के दिलों में जगह बना ली और उनके Dance की धूम मच गई। कुछ ही समय में उनकी डिमांड इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज Sapna Chaudhary की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।